Wednesday, May 4, 2011

जनरल, तुम्हारा टैंक एक मज़बूत वाहन है


"जनरल, तुम्हारा टैंक एक मज़बूत वाहन है 
वह मटियामेट कर डालता है जंगल को
और रौंद डालता है सैंकड़ो आदमियों को.
लेकिन उसमे एक नुक्स है__
उसे एक ड्राईवर चाहिए.

जनरल, तुम्हारा बमवर्षक मज़बूत है 
वह तूफ़ान से तेज़ उड़ता है और ढोता है 
हाथी से भी अधिक.
लेकिन उसमे एक नुक्स है__
उसे एक मिस्त्री चाहिए.

जनरल, आदमी कितना उपयोगी है
वह उड़ सकता है और मार सकता है.
लेकिन उसमे एक नुक्स है__
वह सोच सकता है!'

No comments:

Post a Comment