"जनरल, तुम्हारा टैंक एक मज़बूत वाहन है
वह मटियामेट कर डालता है जंगल को
और रौंद डालता है सैंकड़ो आदमियों को.
लेकिन उसमे एक नुक्स है__
उसे एक ड्राईवर चाहिए.
जनरल, तुम्हारा बमवर्षक मज़बूत है
वह तूफ़ान से तेज़ उड़ता है और ढोता है
हाथी से भी अधिक.
लेकिन उसमे एक नुक्स है__
उसे एक मिस्त्री चाहिए.
जनरल, आदमी कितना उपयोगी है
वह उड़ सकता है और मार सकता है.
लेकिन उसमे एक नुक्स है__
वह सोच सकता है!'
No comments:
Post a Comment